तीन से पांच साल तक कम रह सकती हैं तेल की कीमतें: मुकेश अंबानी

नई दिल्ली

दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनिंग कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी का कहना है कि आने वाले तीन से पांच सालों तक कच्चे तेल के दामों में कमी बनी रहेगी। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेल के दामों में कमी रहने से भारत जैसे देशों को बड़ा फायदा मिलेगा, जो पेट्रोलियम की जरूरतों के लिए काफी हद तक आयात पर ही निर्भर करते हैं। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अंबानी ने कहा, ‘जैसा हम स्थितियों को देख सकते हैं, यह लंबे दौर तक चलेंगी। असल में यह पहला मौका है, जब दुनिया में तेल के दामों में लगातार इतने लंबे वक्त तक गिरावट का दौर जारी है।’

अंबानी ने कहा कि इससे पहले भी कच्चे तेल के दामों में उठापटक जारी रही है। अंबानी ने कहा कि इस तरह से तेल के दामों में कभी गिरावट नहीं हुई क्योंकि फिलहाल तेल की सप्लाइ जरूरत से ज्यादा हो रही है। अमेरिका में इनोवेशन के बाद से तेल के उत्पादन में इजाफा हुआ है, जबकि दुनिया भर में मांग में बढ़ोतरी उसकी तुलना में नहीं हुई। मुकेश अंबानी ने कहा कि जो अमेरिका एक दिन में 1 मिलियन प्रति बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता था, वह अब प्रतिदिन 9 मिलियन बैरल का उत्पादन कर रहा है। इस वजह से ओपेक देशों ने तेल की कीमतों पर नियंत्रण की अपनी ताकत खो दी है। इस वजह से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की ओवरसप्लाई की स्थिति है।

मुकेश अंबानी के पास तकरीबन 20 अरब डॉलर की संपत्ति है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 40 अरब डॉलर है। यह पूछे जाने पर कि आखिर तेल के दामों मे यह गिरावट कितनी लंबी चल सकती है, मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि यह स्थिति आने वाले तीन से पांच साल तक बनी रह सकती है। जब तक किसी व्यवस्थागत तरह का व्यवस्थागत बदलाव नहीं होता है, तब तक यह स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, मैं हमेशा गलत साबित हुआ हूं।’

तेल के दामों में लगातार गिरावट को लेकर अंबानी ने कहा कि यह भारत जैसे देश के लिए बेहद फायदेमंद है, जो सबसे बड़े आयातकों में से एक है। इससे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार को मदद मिल रही है। इससे सरकार को बजट घाटे को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। इसलिए तेल का आयात करने वाले देशों के लिए यह गिरावट अच्छी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business