ताज देखना 10 रुपये महंगा होगा, आपत्ति हो तो बताएं

आगरा
देखने वाले दर्शकों को अब 10 रुपये अधिक देने होंगे। आने वाले दिनों देश में ताजमहल सहित बाकी इमारतों को देखना महंगा हो जाएगा। एएसआई ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर आपत्तियां मांगी हैं।

प्रस्ताव के अनुसार, ‘ए’ कैटिगरी के स्थलों में एंट्री के लिए 30 की जगह 40 रुपये देने होंगे। विदेशी पर्यटकों को 500 की जगह 600 रुपये देने होंगे। इस कैटिगरी में ताज महल सहित आगरा किला, फतेहपुर सीकरी स्मारक, हुमायूं का और कुतुब मीनार आते हैं।

दिल्ली के किले में एंट्री फीस 30 से बढ़ाकर 50 करने का प्रस्ताव है। ‘बी’ कैटिगरी के स्मारकों को देखने के लिए 15 की जगह 25 रुपये लगेंगे। एएसआई ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर लोगों से आपत्तियां मांगी हैं। अगर किसी भी तरह की आपत्तियां नहीं आईं तो फिर इन सभी ऐतिहासिक इमारतों की टिकट दरों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर