ताइवान भूकंप : मरने वालों की संख्या 29 हुई, शी ने शोक जताया

ताइपे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना जताई है। भूकंप की वजह से रविवार तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है।

देश में शनिवार सुबह तीन बजकर 57 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप में ताईनान में 17 मंजिला ‘वे गुआन’ इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी।

शी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस आपदा से पैदा होने वाली स्थिति को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं। भूकंप पीड़ितों से हमारी गहरी सहानुभूति है। हम हर तरह से उनकी मदद करना चाहेंगे।’

बचावकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक 120 से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। ताइवान की कुछ हाई स्पीड रेल सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ताइवान के काओसियांग शहर में शनिवार तड़के 3.57 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप में ताईनान शहर की आठ इमारतें जमींदोज हो गईं और अन्य पांच क्षतिग्रस्त हो गईं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News