तहसील दिवस में नहीं हुई पीड़िता की सुनवाई तो पेड़ पर चढ़कर बैठी

मथुरा
प्लाट और मकान पर दबंगो द्वारा कब्जे को लेकर बुजुर्ग महिला नाराज होकर पेड़ पर चढ़ गई। महिला के प्लाट और मकान पर दबंगो द्वारा कब्जा किए जाने के मामले में पीड़िता ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को फरियाद लेकर छाता तहसील पहुंची थी। पीड़िता अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर तहसील परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ गई। बुजुर्ग महिला को पेड़ पर चढ़ा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं जब इसपर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला पेड़ से नीचे उतरने को तैयार ही नहीं थी। काफी देर की मशक्कत के बाद पेड़ पर चढ़कर पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने महिला को नीचे उतारा और अधिकारियों की जान में जान आई।

जानकारी के मुताबिक सोना पत्नी रघुवीर निवासी गांव सुजावली थाना कोसीकलां हाल निवासी कस्बा कोसीकलां मंगल दिवस के उपलक्ष्य में अपनी शिकायत लेकर छाता तहसील पहुंची थी। बुजुर्ग सोना का कहना था कि गांव के कुछ दबंग वीरपाल,रामवीर,रन्नो,सोरन पुत्रगण चन्नी और पदमा, गिरधारी,खेमा,लखीराम,कन्ना पुत्रगण सामरे व गोरधना पुत्र नामालूम गांव सुजावली में उसके मकान और प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके प्लाट में रखे 15 ट्रॉली पत्थर और 2 ट्रॉली लकड़ियों को भरकर ले गए। विरोध करने पर दबंगों ने फायर भी किया जिसकी सूचना उसने 100 नंबर पर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस एक दिन उन्हें उठा लाई और अगले दिन ही छोड़ दिया।

पीड़िता का कहना है कि दबंग जबसे लगातार उसे धमकी दे रहे हैं। प्लाट और मकान के साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने वह अधिकारियों से मिली भी लेकिन आरोप है कि उसकी समस्या का निराकरण करने के बजाय तहसील में अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। इसी से नाराज होकर महिला पेड़ पर चढ़कर जा बैठी। करीब डेढ़ घंटे के माथापच्ची के बाद पुलिस और तहसील में मौजूद लोगों ने बमुश्किल उसे नीचे उतारा। बुजुर्ग महिला के नीचे उतरने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य तहसीलकर्मियों ने राहत की सांस ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर