तमिलनाडु में जल्लीकट्टू इवेंट के दौरान 2 की मौत, 28 जख्मी; मदुरै में प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली/चेन्नई.  रविवार को तमिलनाडु के कई जिलों में जल्लीकट्टू (सांड को काबू करना) खेल का आयोजन किया गया। सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए। पुड्डूकोट्टई जिले में जल्लीकट्टू इवेंट के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए। बता दें कि सीएम ने शनिवार को कहा था, "गवर्नर विद्या सागर राव ने ऑर्डिनेंस को मंजूरी दे दी है। कानून बनाने के लिए इसे आने वाले असेंबली सेशन में पेश किया जाएगा।" हालांकि अलंगुलूर और मदुरै में प्रोटेस्ट जारी है। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस मुद्दे का परमानेंट सॉल्यूशन जरूरी है।  AIADMK सांसद राष्ट्रपति से मिले…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, AIADMK चीफ शशिकला नटराजन और सीएम ने ऑर्डिनेंस और जल्लीकट्टू पर सपोर्ट को लेकर नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। – ऑर्डिनेंस अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए उनके पास भेजा गया है।  – एआईएडीएमके सांसदों के एक डेलिगेशन ने शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर ऑर्डिनेंस पर जल्द मुहर लगाने की अपील की ताकि खेल पर लगा बैन हट सके।  – एआईएडीएमके सांसदों ने लोकसभा के…

bhaskar