ड्राइवर-गार्ड से क्रॉस क्वेश्चन, आज भी होगी जांच

कानपुर

पटना एक्सप्रेस ऐक्सिडेंट की जांच कर रहे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की जांच अब शुक्रवार को भी चलेगी। गुरुवार को 22 लोगों के बयान रेकॉर्ड हुए। इसमें ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड से हुए जिरह भी शामिल हैं।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार के अनुसार, गुरुवार को बयान लेने के लिए 30 लोगों की लिस्ट बनी थी, लेकिन सभी के बयान पूरे न होने के कारण जांच एक दिन और बढ़ा दी गई है।

कानपुर देहात जिले के पुखरायां में 20 नवंबर की अलसुबह पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। हादसे में 152 लोगों ने दम तोड़ दिया था। मामले की जांच सीआरएस पीके आचार्य को सौंपी गई है। 24 नवंबर तक वह कानपुर में जांच करने के बाद दोबारा आए थे।

बुधवार को उन्होंने पुखरायां में घटनास्थल पर घंटों जांच की थी। गुरुवार को कानपुर सेंट्रल पर उन्होंने ड्राइवर और गार्ड को दोबारा बयानों के लिए बुलाया। यहां उनसे पिछले बयानों, घटनास्थल की नाप-जोख के बाद कई तकनीकी सवाल पूछे गए। पूरे दिन में करीब 22 लोगों के बयान रेकॉर्ड किए गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें