डायरेक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे अलु अर्जुन-प्रकाश राज समेत ये स्टार्स

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव (75) का मंगलवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के डॉक्टर्स के मुताबिक शाम 7 बजे कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। राव के निधन की खबर फैलते ही उनके जुबली हिल्स स्थित घर पर पॉपुलर एक्टर अलु अर्जुन, प्रकाश राज और वेकटेश समेत कई स्टार्स पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। 125 से ज्यादा फिल्में कीं डायरेक्ट…   दसारी नारायण राव ने हिंदी, तेलुगु और तमिल की 125 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट की। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। उनकी हिंदी फिल्मों में 'प्यासा सावन', 'आज का एमएलए रामअवतार' आदि हैं। राव के फेफड़ों और किडनी में इन्फेक्शन की वजह से इसी साल उनकी सर्जरी हुई थी। राव तमिलनाडू की चीफ मिनिस्टर रहीं जयललिता पर भी बायोपिक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। बता दें कि उन्हें कोल घोटाले में आरोपी बनाया गया था। दसारी नारायण राव…

bhaskar