डायमंड लीग के यूजीन चरण में छठे स्थान पर रहे नीरज

यूजीन (अमेरिका)
शीर्ष भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग सीरीज के तीसरे चरण में 80.81 मीटर के प्रयास से छठे स्थान पर रहे। इस 20 वर्षीय भारतीय ऐथलीट ने पिछले महीने दोहा में डायमंड लीग के पहले चरण में 87.43 मीटर के थ्रो से अपना राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा था जिससे वह चौथे स्थान पर रहे थे।

मौजूदा एशियाई और कॉमनवेल्थ चैंपियन प्रेफोनटेंन क्लासिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका और उन्होंने तीन फाउल थ्रो किए। नीरज ने 76.95 मीटर के प्रयास से शुरुआत की और फिर दूसरे में 80.81 मीटर का थ्रो किया जो उनका दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

तीसरे प्रयास में उन्होंने 80.26 मीटर का थ्रो फेंका और इसके बाद तीनों प्रयास फाउल रहे। शीर्ष तीन स्थान उम्मीद के अनुरूप जर्मनी के ऐथलीट के नाम रहे। मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर ने 89.88 मीटर से पहला, मौजूदा विश्व चैंपियन जोहानेस वेटर ने 89.34 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से सिल्वर मेडल जबकि आंद्रियास होफमैन ने 86.45 मीटर से तीसरा स्थान हासिल किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News