ट्रेन की जंजीर खींचने के आरोप में जज के खिलाफ FIR

कानपुर
आजमगढ़ के अतिरिक्त जिला जज (एडीजे) के खिलाफ उन्नाव के आरपीएफ थाने में ट्रेन की जंजीर खींचकर 40 मिनट तक ट्रेन ना चलने देने के आरोप में एफआईआर लिखी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से अनिल कुमार अपनी पत्नी के साथ कैफियत एक्सप्रेस के एसी-1 कोच से लौट रहे थे। बुधवार तड़के 2:45 बजे कानपुर में मुरे कंपनी ओवरब्रिज के पास कोच में खड़ा युवक अनिल का सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद गया था। आरोप है कि अनिल कुमार ने कुछ देर में ट्रेन की जंजीर को खींच दिया और ट्रेन गंगाघाट स्टेशन पर जाकर रुकी। यहां उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन सिपाहियों ने उन्नाव स्टेशन पर रिपोर्ट लिखाने की बात कही।

इस दौरान शोरशराबे के बीच ट्रेन 40 मिनट तक वहीं खड़ी रही। बाद में ट्रेन को वहां से रवाना कर उन्नाव स्टेशन के जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखी गई। दोपहर बाद आरपीएफ ने अनिल कुमार के खिलाफ अनधिकृत तरीके से जंजीर खिंचने के सिलसिले में रिपोर्ट लिखी। पुलिस के मुताबिक, इस कारण से कई अन्य ट्रेनें भी बेवजह देर हो गईं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार