टोपी को लेकर हुए विवाद में AAP पार्षद की पिटाई

नई दिल्ली
MCD के संयुक्त सत्र में टोपी को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। सत्र में पार्टी की टोपी पहनकर बैठे आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश कुमार की बीजेपी के कुछ पार्षदों ने पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, MCD के संयुक्त सत्र में कूचा पंडित से AAP पार्षद राकेश कुमार की टोपी पहनने को लेकर बीजेपी पार्षद नीरज गुप्ता से बहस हो गई थी।

बाद में यह बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और कुछ ही देर में बीजेपी के अन्य पार्षदों ने मिलकर राकेश की पिटाई कर दी। हालांकि, बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

राकेश कुमार ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे सत्र के दौरान बोलने नहीं दिया जा रहा था, जब मैंने विरोध किया तो वे लोग (बीजेपी पार्षद) मेरे साथ मारपीट करने लगे।’

देखें विडियो-

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi