टॉम क्रूज की नई फिल्म की शूटिंग के दौरान प्लेन क्रेश में दो क्रू मेंबर्स की मौत

कोलंबिया. बीते रोज टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘MENA’ के सेट पर दो क्रू मेंबर्स प्लेन क्रेश पर मारे गए। एलन पुरविन और कोलंबिया के कार्लोस बर्ल नाम के ये पायलट उस वक्त दुर्घटना के शिकार हो गए, जब खराब मौसम की वजह से उनका प्लेन कोलंबिया के मेडेलिन शहर में गिर गया।   बोर्ड पर मौजूद थर्ड मैन पायलट जिमी ली को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही हैं। खबर है की प्रशिक्षित पायलट टॉम इस दुर्घटना में शामिल नहीं थे और उन्होंने इस घटना के एक दिन पहले ही अपना शूट पूरा कर लिया था।   फिल्म कंपनी यूनिवर्सल पिक्चर्स के प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया, 'क्रू मेंबर्स का एक एयर क्राफ्ट एनरिक ओलाया हेरेरा हवाई अड्डे लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई।' उन्होंने आगे कहा, ‘इस मुश्किल में घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं क्रू मेंबर्स और उनके परिवारवालो के साथ हैं।‘     फिल्म ‘MENA’ में टॉम क्रूज एक यूएस पायलट और ड्रग ट्रैफिकर बैरी सील का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म जनवरी 2017 को रिलीज होगी 

bhaskar