टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना सरकार की स्कीम ‘टॉप्स’ में शामिल

नई दिल्ली
टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को शनिवार को सरकार की ‘टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) में शामिल कर लिया गया। 25 वर्षीया अंकिता ने इस सत्र में फेड कप और पेशेवर सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह पांचवीं महिला एकल खिलाड़ी हैं जिन्हें इस योजना में शामिल किया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भविष्य के लिये शुभकामनायें अंकिता। उम्मीद है कि देश को गौरवान्वित करना जारी रखोगी। टॉप्स में शामिल होने के लिए बधाई।’

25 वर्षीया अंकिता ने हाल में शीर्ष 200 में जगह बनाई थी। वह इस महीने के शुरू में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 197 रैंकिंग पर पहुंची थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates