टीबी फ्री कैंपेन से जुड़े Big B बोले- \’अगर मुझे हो सकता है तो किसी को भी\’

मुंबई: ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से पीड़ित लोगों को राहत दिखाने के लिए शुरु किए गए कैंपेन से महानायक अमिताभ बच्चन जुड़ गए हैं। बीते रोज बिग बी ने टीबी फ्री इंडिया की प्रेस मीट अटेंड की। इस मौके पर बिजनेसमैन रतन टाटा और यूएस एम्बेसडर रिचर्ड वर्मा भी मौजूद थे।   साल 2000 में टीबी से जूझ चुके अमिताभ ने इवेंट के दौरान कहा कि अगर मुझे यह बीमारी हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है। टीबी से जुड़ी बुरी यादें शेयर करते हुए बिग बी बोले, "2000 में अचानक पता चला कि मैं टीबी से पीड़ित हूं। इससे बचने के लिए हेवी गोलियां और दवाइयों की खुराक लेनी पड़ी। अगर टीबी मुझे हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है।"   टीबी के मरीजों के साथ होने वाली बुरे व्यवहार के बारे में अमिताभ बच्चन बोले, "टीबी प्रभावित लोगों के साथ दुर्भाग्यवश भेदभाव होता है, खासकर विवाहित महिलाएं इसका शिकार होती हैं। या लड़कियों को शादी के प्रस्ताव मिलने में दिक्कत होती है.. यदि शादी हो गई तो घर से बाहर कर देते हैं। समाज में फैली इस प्रथा को कैंपेन के जरिए ठीक किया जा सकता है। उचित दवा से टीबी का इलाज संभव…

bhaskar