जेटली की पत्नी संगीता जेटली के पास उपलब्ध सोना, चांदी, हीरा, बैंक जमा और नकदी सहित जेटली की कुल संपत्ति मार्च 2016 के अंत में 69.13 करोड़ रपये रही। एक साल पहले मार्च 2015 में यह 71.95 करोड़ रपये थी।

पत्नी संगीता ज्यादातर अचल संपत्तियों में संयुक्त भागीदार है। उनका एचडीएफसी बैंक में अपना खाता है जिसमें 31 मार्च 2016 को 69.43 लाख रपये जमा थे।

जेटली और उनकी पत्नी के नाम संयुक्त अचल संपत्तियों का बाजार मूल्य जहां एक समान है वहीं कैलाश कालोनी स्थित एक मकान का बाजार मूल्य जेटली के घोषणापत्र में आठ करोड़ रपये है तो उनकी पत्नी के फार्म में 16 करोड़ रपये बताया गया है।

संगीता जेटली की देनदारियों में बताया गया है कि उन्होंने कुल 9.71 करोड़ रपये का कर्ज लिया है। इसमें 9.22 करोड़ रपये का कर्ज अरण जेटली से लिया गया जबकि 49.25 लाख रपये बेटी सोनाली जेटली से लिये हैं।

घोषणा के मुताबिक संगीता के पास 6.82 लाख रपये की नकदी है जबकि 13.80 लाख रपये का पीपीएफ है। उपलब्ध नकदी और पीपीएफ सहित उनके पास मार्च 2016 के अंत में कुल 20.62 लाख रपये की चल संपत्ति है।

दी गई जानकारी में कहा गया है कि मार्च 2016 की समाप्ति पर वित्त मंत्री के पास चार कारें हैं। इनमें दो मर्सिडीज, एक होंडा एकार्ड और एक टोयोटा फाच्र्यूनर है। इन कारों को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कमाई और बचत से खरीदा है। इस साल मार्च अंत में उनकी कारों का मूल्य 2.79 करोड़ रपये से घटकर 1.93 करोड़ रपये रह गया।

वित्त वर्ष 2014-15 की घोषणा के समय उनके पास पांच कारें थी, जिसमें बीएमडब्ल्यू भी शामिल थी लेकिन 2015-16 की घोषणा में इसका जिक्र नहीं है।

जेटली के स्वर्णाभूषणों का मूल्य जहां मार्च 2016 में बढ़कर 1.35 करोड़ रपये हो गया वहीं चांदी के आभूषणों का मूल्य घटकर 5.54 करोड़ रपये रह गया। उनके पास उपलब्ध हीरे का दाम 45 लाख रपये पर स्थिर रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business