जिनान चैलेंजर: भारत की चुनौती बरकरार रखेंगे विष्णु वर्धन

नई दिल्ली
टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन चीन के जिनान में चल रहे एटीपी चैलेंजर इवेंट के सिंगल्स में अकेले भारतीय बचे हैं। इस टूर्नमेंट में 5 अन्य भारतीय पहले राउंड में हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गए जिसमें अर्जुन अवॉर्डी साकेत मायनेनी भी शामिल हैं।

वर्धन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइपे के तिई चेन को 7-6, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। अब वह अगले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले घरेलू खिलाड़ी डिंझेन झांग से खेलेंगे। उनके अलावा पहले राउंड में बाहर होने वालों में भारत के शशि कुमार मुकुंद, क्वॉलिफायर सिद्धार्थ रावत, एन श्रीराम बालाजी और एन विजय सुंदर प्रशांत शामिल है। मुकुंद रूस के अलेक्सजेंडर कुद्रिवत्सेव से 3-6, 2-6 से मैच गंवा बैठे, जबकि रावत को सातवें वरीय कोरियाई खिलाड़ी सून वू क्वोन ने 6-2, 6-4 से हरा दिया।

श्रीराम बालाजी अपना पहले राउंड का मुकाबला तीसरे वरीय जापान के गो सोएदा से 2-6, 2-6 से गंवा बैठे। वहीं, क्वॉलिफायर प्रशांत को जापानी खिलाड़ी शुइची सेकीगुची ने 6-4, 6-4 से मात दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates