जापान ने दुनिया की पहली एंडोस्कोप प्रणाली विकसित की, अब सर्जरी में नहीं होगी कोई परेशानी

यह नई प्रणाली सर्जरी के दौरान गहरी टिश्यू इमेजिंग करने में मददगार साबित होगी। रिजिड एंडोस्कोप का प्रयोग मुंह गले श्वासनली और ग्रासनली की समस्याओं की जांच के लिए किया जाता है। टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस (टीयूएस) की टीम ने कहा है कि भले ही विभिन्न प्रकार के इमेजिंग उपकरण विकसित किए जा चुके हैं। लेकिन हजारों नैनोमीटर छोटे तरंग दै‌र्ध्य के लिए सामान्य कैमरे अपनी संवेदनशीलता खो देते हैं।

Jagran Hindi News – news:national