जानिए, क्यों करना चाहिए बजट का इंतज़ार, अगर आप घर खरीदना चाहते हैं…?

विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा कर प्रणाली पहला मकान खरीदने वाले की तुलना में ज़मीन-जायदाद में निवेश करने वालों के लिए ज़्यादा मुफीद है। इसके अलावा सरकार को मकान के निर्माण में देरी होने पर होम लोन के ब्याज को लेकर मिलने वाली छूट के नियम पर भी तवज्जो देनी चाहिए।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com