जल-विमान से जल्‍द जा सकेंगे दिल्ली से जयपुर, उदयपुर और बद्रीनाथ, अन्‍य जगहों के लिए कई कंपनियों ने दिखाई दिलचस्‍पी

बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख एल.मंडाविया ने बताया कि जल-विमान सेवा के लिए समुद्र का होना जरूरी नहीं है। नदी तालाब से भी जल-विमान सेवा शुरू की जा सकती है। इसलिए सरकार कई रूट पर निजी-सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के तहत सेवा शुरू करना चाहती है।

Jagran Hindi News – news:national