जब Sachin ने निभाया पिता से किया वादा, विज्ञापन कंपनी को लौटा दिया था खाली चेक; कभी नहीं किया तंबाकू का प्रचार
|विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक घटना साझा की। सचिन बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता से किए गए एक वादे के कारण एक तंबाकू कंपनी से एक खाली चेक को अस्वीकार कर दिया।