जब समुद्र में डूबा टाइटैनिक से दोगुने वजन का शिप, कई साल लगे निकालने में

इंटरनेशनल डेस्क. टाइटैनिक से दोगुने वजन वाला कोस्टा कॉनकॉर्डिया शिप आज (13 जनवरी 2012 में) ही के दिन हादसे का शिकार हुआ था। इटली के गिग्लियो द्वीप के पास ये शिप पलट गया था। इस हादसे में शिप में सवार 32 लोगों ने जान गंवाई थी। कैसे हुआ था हादसे का शिकार…    कॉनकॉर्डिया 950 फुट लंबा लाइनर क्रूज था, जिस पर हादसे के वक्त करीब 4252 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। 13 जनवरी को जहाज गिग्लियो द्वीप के पास चट्टानों से टकराकर पलट गया था और इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि 64 लोग जख्मी हुए थे।    ढाई साल तक समुद्र में पलटा रहा शिप हादसे के ढाई साल बाद तक शिप समुद्र में ही पलटा रहा था। साल 2013 में इसे सीधा किया गया, जिसके बाद 2014 में पानी से बाहर निकालकरल इसे कबाड़ में तब्दील करने के लिए जिनेवा भेज दिया गया। जहाज के काफी हिस्से में पानी भर चुका था, जिसे निकालने में काफी वक्त लग गया। इसके चलते अंदर से ये पूरी तरह से खराब हो चुका है। कोस्टा कोनकोर्डिया को साल 2004 में बनाया गया था और यह 2005 से 2012 तक चलता रहा।    कोस्टा कॉनकॉर्डिया v/s टाइटैनिक टाइटैनिक से दोगुना भारी यह शिप उससे…

bhaskar