…जब पुलिस को मिला ईमेल- 5 मिनट में फटेंगे बम, रोक सको तो रोक लो

  नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भीषण ब्लास्ट में करीब 90 लोगों की जान चली गई है। देशी-विदेशी टूरिस्ट्स से हमेशा गुलजार रहने वाली देश की राजधानी में 7 साल पहले आज ही के दिन 30 मिनट के अंदर 4 बम फटे थे। तीन स्थानों पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हुई थी, जिसने पूरी दिल्ली को दहला कर रख दिया था। अब तक की जांच में सीरियल ब्लास्ट के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) को जिम्मेदार माना गया है। dainikbhaskar.com इस मौके पर आपको पूरी घटना से रीकॉल करा रहा है।          भीड़ वाले इलाकों में फटे थे बम  आतंकियों ने ब्लास्ट के लिए दिल्ली के भीड़ वाले इलाकों को चुना था और इसमें भी शाम का वक्त ताकि ज्यादा से ज्यादा मौतें हो सकें। पहला ब्लास्ट शाम 06:07 बजे हुआ। फिर एक के बाद एक तीन और धमाके हुए। पुलिस ने दो जिंदा बम गफ्फार मार्केट की लीगल बिल्डिंग और एक कनाट प्लेस पर बरामद किए थे।     इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा था ईमेल   सूत्रों के मुताबिक, धमाकों से पहले इंडियन मुजाहिदीन की ओर से दिल्ली पुलिस को एक ई-मेल भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि पांच मिनट में…

bhaskar