जब दारा सिंह ने चटाई किंग कॉन्ग को धूल, देखें निजी लाइफ की PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. 19 नवंबर को पहलवान से एक्टर बने रूस्तमे-हिन्द दारा सिंह का जन्मदिन है। उन्होंने ना केवल पुरानी परंपराओं को आधुनिकता से जोड़ा था, बल्कि वे देश के लोगों के लिए मिसाल भी थे। किंगकांग के साथ हुई उनकी वो यादगार फाइट हो या फिर रामायण में निभाया गया वीरबली हनुमान का किरदार, दारा सिंह हर रोल में फिट थे। कई हिंदी फिल्मों में यादगार रोल निभाने वाले दारा सिंह का 12 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।   King Kong ने किया था challenge रामायण सीरियल के हनुमान और भारत के पहलवान दारा सिंह ने रांची के अब्दुल बारी पार्क में नवंबर 1962 में दुनिया के जाने-माने पहलवान किंग कॉन्ग को हराया था। सिडनी के किंग कॉन्ग ने दारा सिंह को कुश्ती लड़ने की चुनौती दी थी। नवंबर 1962 में दुनियाभर के पहलवान रांची में जुटे थे। मुकाबले में 200 केजी के किंग कॉन्ग के सामने दारा सिंह बच्चे लग रहे थे, पर उनका कॉन्फिडेंस किंग कॉन्ग पर भारी पड़ा। इसी कॉन्फिडेंस के साथ दारा सिंह ने किंग कांग को तीन बार पटखनी दे दी। एक बार तो उन्होंने छह फीट लंबे किंग कॉन्ग को उठाकर ट्विस्ट करते हुए…

bhaskar