जब केजरीवाल ने माकन के बेटे को दी बधाई
|भले ही 12वीं और 10वीं के रिजल्ट्स को लेकर दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के निशाने पर रहे, लेकिन इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब मुख्यमंत्री ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर अजय माकन को बधाई दी।
केजरीवाल ने राजनीतिक मतभेद को दरकिनार करते हुए अजय माकन के बेटे को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए अपने ट्वीट में कहा कि बच्चे को बधाई अजय माकन जी। ओजस्वी अपनी जिंदगी में अच्छा करे और भगवान उसके सभी सपनों को पूरा करें। अभिभावक के तौर पर हम दोनों बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि का सुखद एहसास कर सकते हैं। केजरीवाल की बधाई पर माकन ने आभार जताया। माकन ने ट्वीट किया, ‘पैरंट होने के नाते हम दोनों को पता है कि हमारे बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों के गौरव के आनंद से बड़ा कोई और मजा नहीं हो सकता। ‘
इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा कि मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे बेटे ओजस्वी ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं। सटीक 95 फीसदी। वह निश्चित रूप से अकैडमिक रूप से अपनी बहन के पदचिह्नों पर चल रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News