जनवरी में बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर करेगा: सेठी

कराची
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा पेश करेगा।

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने लाहौर में मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अगले हफ्ते लंदन में अपनी कानूनी फर्म के साथ अपनी अंतिम बैठक करेंगे और हमने जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के साथ दावा दायर करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘हम बीसीसीआई से हमारे साथ 24 मैचों के खेलने के समझौते पत्र का सम्मान नहीं करने के लिये मुआवजे का दावा करेंगे। उन्होंने निश्चित रुप से कहा कि वे हमें कुछ भी भुगतान करने का बाध्य नहीं है क्योंकि वे सरकारी अनुमति के बिना हमारे साथ नहीं खेल सकते।’

सेठी ने कहा, ‘निश्चित रूप से हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भारत हमारे साथ क्रिकेट रिश्ते दोबारा शुरु करें जो आदर्श स्थिति होगी। दोनों बोर्ड इससे कमाई कर सकते हैं और लोग पाकिस्तान और भारत को खेलते हुए देखना चाहते हैं लेकिन अगर वे खेलना नहीं चाहते तो हम उनसे लाखों के मुआवजे की मांग करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर