छोटी सी बात पर यहां तानाशाह मरवा देता है गोली, लड़की ने किए थे ऐसे खुलासे

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया से 13 साल की उम्र में भागने वाली योनमी पार्क एक बार फिर चर्चा में हैं। वन यंग वर्ल्ड समिट में दो साल पहले दी उनकी स्पीच फेसबुक पर अब वायरल हो रही है। बीते 13 मार्च को इसे पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक तीन लाख लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 692,960 लोग शेयर कर चुके हैं। योनमी ने अपनी स्पीच में नॉर्थ कोरियाई तानाशाह की क्रूरता के दिल दहला देने वाले किस्से दुनिया को बताए थे। 'मुझे बचाने के लिए मां ने गंवाई इज्जत'…   – साल 2014 में नॉर्थ कोरियाई शरणार्थी योनमी पार्क ने डबलिन में वन यंग वर्ल्ड समिट में जब स्पीच देनी शुरू की, तो उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।  – उसने बताया कि मौजूदा लीडर किम जोन्ग उन के पिता के शासन में उसकी फैमिली और उसके दोस्तों की बहुत बुरी हालत हो गई थी। – पार्क ने बताया था कि जब वह 13 साल की थी तो उसकी मां ने उसे तस्करों से बचाने के लिए खुद अपने साथ रेप की सहमति दे दी थी।  – इसके बाद उसने अपने परिवार के साथ देश छोड़ दिया था। पार्क अमेरिका में रह रही है और सोशल एक्टिविस्ट है।  – उसने अपनी जिंदगी के सफर पर 'इन…

bhaskar