छिटपुट मांग के कारण गेहूं और अन्य अनाजों की कीमतें अपरिवर्तति

नयी दिल्ली, 19 अगस्त : भाषा : राष्ट्रीय राजधानी के थोक अनाज बाजार में आज अधिक कारोबारी गतिविधियां नहीं दिखाई दी जहां गेहूं सहित अधिकांश जिंसों की कीमतें सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद अपने पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक््रुेताओं के साथ साथ स्टॉकिस्टों की मांग नहीं होने से मुख्यत: कीमतें अपरिवर्तति रहीं।

आज बंद भाव :रुपया प्रति न्टिल में: इस प्रकार रहे…

गेहूं म.प्र. :देसी: 2,100 .. 2,350 रुपये, गेहूं दड़ा :मिल के लिए: 1,770 .. 1,775 रुपये, चक्कीआटा :डिलीवरी: 1,775 .. 1,780 रुपये, आटा राजधानी :10 किग्रा: 260 .. 300 रुपये, शक्तिभोग :10 किग्रा: 255 .. 290 रुपये, रोलर फ्लोर मिल 965 .. 970 रुपये, :50 किग्रा: , मैदा 990 .. 1,000 रुपये, :50 किग्रा: और सूजी 1,040 .. 1,045 रुपये :50 किग्रा: ।

बासमती चावल :लालकिला: 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,800 रुपये, बासमती कॉमन नयी 6,500 .. 6,600 रुपये, चावल पूसा :1121: .. 5,250 .. 5,350 रुपये, परमल कच्चा 2,150 .. 2,175 रुपये, परमल वैन्ड 2,200 .. 2,225 रुपये, सेला 2,300 .. 2,400 रुपये और चावल आईआर..आठ 1,825 .. 1,850 रुपये, बाजरा 1,225 .. 1,230 रुपये, ज्वार पीला 1,400 .. 1,450 रुपये, सफेद 2,800 .. 2,900 रुपये, मक्का 1,330 .. 1,335 रुपये, जौ 1,490 .. 1,500 रुपये।

भाषा राजेश

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business