छह साल बाद TWITTER पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा, बने लाखों फॉलोवर्स

न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आखिरकार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं। अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल @POTUS से पहली ट्वीट करते हुए बराक ओबामा ने लिखा, ''हैलो, ट्विटर इट्स बराक! फाइनली मैं ट्विटर पर हूं। लंबे छह साल बाद उन्होंने मुझे ट्विटर पर आने का मौका दिया।'' बता दें कि अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से @BarackObama or @WhiteHouse जैसे हैंडल से ट्वीट किया जाता रहा है लेकिन यह बराक ओबामा का पर्सनल एकाउंट नहीं है।    व्हाइट हाउस ने भी किया स्वागत ट्विटर पर अपने प्रोफाइल इनफॉर्मेशन में ओबामा ने लिखा है, ''डैड, हस्बैंड और अमेरिका का 44 वां राष्ट्रपति।'' अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर आने की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से भी कंफर्म की गई है। @WhiteHouse ने ट्वीट कर कहा, ''BREAKING: President Obama just launced @POTUS with a tweet from the Oval Office. It' really him! #WelcomeToTwitter.''    

bhaskar