चोरी-छिपे फोटोग्राफर ने क्लिक कीं तानाशाह के देश की PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस समय पूरी दुनिया की नजरें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन्ग उन पर टिकी हुई हैं। नॉर्थ कोरिया को करीब से कम ही लोग जानते हैं। तानाशाही शासन वाले इस देश में हर किसी को आने की इजाजत नहीं। तानाशाह किम जोंग उन के वफादार भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि दुनिया उनके नजरिए से इस देश को देखे। सरकारी मीडिया भी इस देश की प्रोपेगैंडा वाली फोटोज ही दुनिया को दिखाता है और सच्चाई छिपाता है। इसके बावजूद कुछ फोटोग्राफर्स चोरी-छिपे यहां की फोटोज क्लिक करने में कामयाब रहे हैं। देश के हालात दिखाए…   – इस देश की सच्चाई सामने लाने के लिए फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लैफॉर्ग ने नॉर्थ कोरिया जाकर चोरी-छिपे वहां की फोटोज क्लिक किए हैं। एरिक ने इन फोटोज के जरिए देश के हालात बताए हैं कि किस तरह वहां की जनता भुखमरी की कगार पर है, लेकिन तानाशाह सिर्फ मिसाइलें बनाने में लगे हुए हैं।   इतने सख्त हैं यहां के नियम-कायदे नॉर्थ कोरिया का सफर करने वाले फोटोग्राफी और ट्रैवल के शौकीन एरिक सेंग ने यहां के बारे में…

bhaskar