चेचक का प्रकोप 10 दिन में 4 बच्चों की मौत

भदोही
उत्तर प्रदेश के भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र के कुसौली गांव की मुसहर बस्ती में चेचक रोग की चपेट में आने से पिछले 10 दिन के अंदर 4 मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई।

चेचक के प्रकोप से हुई इस दर्दनाक घटना से आसपास के गांवों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि प्रभावित मुसहर बस्ती के लोग सहमे हुए हैं। 10 दिन पहले बुल्ले मुसहर का 3 वर्षीय लड़का आकाश चेचक रोग की चपेट में आया। सही ढंग से इलाज न मिल पाने की वजह से आकाश की मृत्यु हो गई।

इसी सप्ताह में पिंटू मुसहर का 4 वर्षीय लड़का मुकेश और 3 वर्षीय पुत्री शिवानी की इसी रोग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मंगलवार की शाम इसी बस्ती के राजकुमार की 4 वर्षीय लड़की नगीना की भी चेचक रोग से संक्रमित होने से मृत्यु हो गई। 10 दिन के अंतराल पर बच्चों की मौतें होती रही, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कुछ भी अता-पता नही हैं।

चार बच्चों की मौत हो जाने से पूरी बस्ती में भय का माहौल बना हुआ है। करुण-क्रंदन से लोगों का कलेजा फटा जा रहा है। मुसहर बस्ती के लोग अशिक्षित हैं और अंधविश्वास से भरे हुए हैं। इस घटना के बाद से लगातार भूत-प्रेत को लेकर आपस मे विवाद कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर