चुनाव में टरीजा मे की पार्टी को उम्मीद से कम नुकसान

लंदन
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी स्थानीय चुनाव में सत्ता विरोधी लहर को पूरी तरह भुनाने में विफल रही है और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की नेता टरीजा मे को इन चुनावों में उम्मीदों से कम नुकसान हुआ है। घोर दक्षिणपंथी यूके इंडिपेंडेंस पार्टी ( यूकेआईपी ) के लगभग पूरी तरह सफाया होने से कंजर्वेटिव पार्टी को सबसे बड़ा लाभ हुआ। पिछले स्थानीय चुनाव में यूकेआईपी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था।

वैंड्सवर्थ की यात्रा के दौरान मे ने कहा , ‘यह शानदार परिणाम है और स्थानीय पार्षदों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। हम इसके महत्व को कम करके नहीं आंक रहे हैं और शानदार काम जारी रखेंगे।’

इन चुनावों में पार्टी के अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन से उनके नेतृत्व पर पार्टी के भीतर से उठ रहे विरोध के स्वर कुछ समय के लिए कुंद पड़ जाएंगे। इन चुनावों को उनकी सरकार के लिए कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें