चीन में सख्त लैंड बिल के बावजूद गिराए जा रहे जिद्दी मकान, अब गिनती के बचे
|बीजिंग। सख्त नियमों के बाद चीन में नेल हाउस यानी जिद्दी इमारतें दम तोड़ रही हैं। इनके मालिकों को सरकार के आगे झुकना पड़ रहा है। हर्बिन प्रांत में सड़क पर बने एक मकान को हाल में हटा दिया गया। ये मकान करीब 10 साल से सड़क के बीचोबीच खड़ा था। कई बार जमीन मालिक अधिग्रहण पर मिलने वाले मुआवजे से खुश नहीं होते। वे अपने घर को छोड़ने से इंकार कर देते हैं। ऐसे मकानों को जिद्दी मकान कहा जाता है।