चीन में आगजनी करने वाले शख्‍स को मौत की सजा

पेइचिंग
चीन में एक व्यक्ति को निजी विवाद के चलते दो साल पहले एक बस में आग लगाने के जुर्म में शुक्रवार को मौत की सजा दी गई। दक्षिण चीन के गुआंक्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में लिउझोउ की इंटरमीडिएट पीपल्‍स कोर्ट ने सोंग यानली को मौत की सजा सुनायी।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, 21 नवंबर 2014 को सोंग ने किसी निजी विवाद के बाद गुस्से में आकर गैसोलिन से एक बस में आग लगा दी थी। इस घटना में 11 लोग झुलस गए थे। वैसे सोंग घटनास्थल से उस वक्त भाग गया था लेकिन तीन दिन बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।

अदालत में बयान में कहा गया कि आगजनी का दोषी सोंग जनसुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और उसे अपने किए का कोई पछतावा भी नहीं है। इसलिए अदालत ने उसे मृत्युदंड सुनाया। बयान में यह नहीं कहा गया है कि वह अपील कर पायेगा या नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें