चीन की कंपनी के साथ रिलायंस के सौदे को सीसीआई की मंजूरी

नई दिल्ली

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई प्रस्तावित कपड़ा कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी चीन की कंपनी रई को बेचने के सौदे को मंजूरी दे दी है। आयोग का कहना है कि इस सौदे से प्रतिस्पर्धा रोधी चिंताएं पैदा नहीं होती।

प्रस्तावित सौदे के तहत, कपड़ा फर्म रई की निवेश इकाई सीएसटीटी कंपनी होल्डिंग्स आरआईएल द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के तौर पर स्थापित होने वाली कपड़ा कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस कंपनी द्वारा आरआईएल का कपड़ा कारोबार संचालित किया जाएगा।

इस सौदे में रई की भारतीय इकाई गुलिनी फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ट्रेडमार्क जॉर्जिया गुलिनी का लाइसेंस नई कंपनी को दिया जाना शामिल है। इसके अलावा, आरआईएल के ट्रेडमार्क विमल का भी लाइसेंस इस कपड़ा कंपनी को दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times