चार्लस्टन चर्च के हमलावर को लगता था कि काले लोग दुनिया पर छा रहे हैं

चार्लस्टन (साउथ कैरलाइना)

अमेरिका के साउथ कैरलाइना में एक अफ्रीकन-अमेरिकन चर्च में नौ लोगों की हत्या करने वाले शख्स के नस्लभेदी होने की बात सामने आ रही है। उसकी जान-पहचान वाले एक शख्स ने बताया है कि डिलन स्टॉर्म रूफ नाम का यह हत्यारा कहता था, ‘काले लोग दुनिया पर छा रहे हैं।’

बुधवार रात चार्लस्टन के इमैन्युअल अफ्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में फायरिंग के 14 घंटे बाद रूफ को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तक की जांच में डिलन को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं। इसमें से अहम बात यह है कि वह अमेरिका के काले लोगों से नफरत करता था।

एक वक्त रूफ के दोस्त रहे जॉए मीक की कुछ हफ्ते पहले उससे मुलाकात हुई थी। जॉए ने बताया कि वोडका पीने के बाद रूफ ने कहा था, ‘किसी को तो गोरे लोगों के लिए कुछ करना चाहिए।’ मीक ने बताया कि रूफ को लगता था कि काले लोग दुनिया पर दबदबा बना रहे हैं।

हत्यारे रूफ को पहले भी दो बार संदिग्ध हरकतों की वजह से गिरफ्तार किया जा चुका था। यह जानकारी भी मिली है कि उसने जिस बंदूक से चर्च पर हमला किया, वह उसके 21वें जन्मदिन पर उसके पिता ने दी थी।

इंग्लिश में पढ़ें: Charleston church shooting suspect feared blacks were taking over the world

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times