चना और खजूर खाकर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकते: पाक हॉकी कप्तान

कराची

पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल को नजरअंदाज करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी ‘चना, दाल और खजूर’ खाकर खेलने वाले खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

ब्रूसेल्स से राष्ट्रीय टीम के लौटने के बाद इमरान ने कहा कि खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कोई प्रेरणा नहीं थी।

इमरान ने कहा, ‘हम रुह अफजा और खजूर पर, नान चने खाकर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री या सरकार हमारी समस्या या हॉकी की स्थिति पर गौर क्यों नहीं कर रहे हैं, जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times