ग्रेड सेपरेटर का काम जल्द पूरा करने का निर्देश

नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि रानी झांसी मार्ग पर ग्रेड सेपरेटर का काम जल्द पूरा किया जाए, जिसमें काफी विलंब हो चुका है। इससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।

1.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर उत्तरी दिल्ली के तीस हजारी अदालत से मध्य दिल्ली के फिल्मिस्तान सिनेमा तक फैला हुआ है। राज निवास से जारी एक बयान के मुताबिक, बैजल ने सभी पक्षों के साथ बैठक की तथा उन परेशानियों के बारे में जांच-पड़ताल की, जिसके कारण परियोजना में विलंब हुआ है।

साथ ही सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कमला नगर स्थित एक बहुस्तरीय स्वचालित कार पार्किंग प्रणाली का भी निरीक्षण किया और इसे अधिक से अधिक इस्तेमाल में लाने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों ने बैजल से अक्टूबर तक परियोजनाओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi