ग्रीस: 6 जुलाई तक बैंक बंद, ATM से एक दिन में 60 यूरो ही निकाल सकते हैं लोग

एथेंस. कर्ज में डूबे ग्रीस पर वित्तीय संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने सोमवार 6 जुलाई तक सभी बैंकों को बंद रखने को कहा है। यही नहीं, सरकार ने एटीएम ट्रांजैक्शन को भी एक दिन में 60 यूरो ( करीब 4254.67 रुपए) तक सीमित कर दिया है। ग्रीस का स्टॉक एक्सचेंज भी बंद है। 30 जून तक ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को डेढ़ अरब यूरो (करीब 12 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज चुकाना है। अगर ग्रीस ऐसा नहीं कर पाता, तो वह यूरो जोन से बाहर हो सकता है। आशंका है कि इसका असर यूरोप समेत विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।   एटीएम बूथों के बाहर लगी कतार ग्रीस सरकार ने फॉरेन ट्रांसफर पर भी रोक लगा दी गई है। अगर किसी को पैसे भेजने भी हों, तो इसके लिए उन्हें सरकार से इजाजत लेनी होगी। ग्रीस के एटीएम बूथों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं।    ईसीबी ने भी खड़े किए हाथ यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने भी ग्रीस के बैंकिंग सिस्टम को इमरजेंसी फंड देने से मना कर दिया है। ईसीबी ने यह कदम ग्रीस और यूरो जोन के देशों के बीच बातचीत विफल होने के बाद उठाया है। हालांकि,…

bhaskar