गैलेक्सी नोट 7 की प्रोडक्शन रुकी
|एजेंसियां, सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बदले गए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में भी आग लगने की खबरों के मद्देनजर इसका अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद कर दिया है। कई डिफेक्टेड स्मार्टफोन बदलने के बाद भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। वियतनाम कारखाने में भी उत्पादन बंद किया गया है, जहां से दुनियाभर में गैलेक्सी नोट 7 भेजे जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ चर्चा के बाद लिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।