गीतांजलि के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली
11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल गीतांजलि जेम्स के बड़े अधिकारियों ने कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया है। गीतांजलि जेम्स ने सोमवार को कहा कि चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) चंद्रकांत करकरे सहित सीनियर मैनेजमेंट के दो अधिकारियों और एक बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि वाइस प्रेजिडेंट और कंपनी सेक्रटरी पंखुरी का इस्तीफा 13 फरवरी से प्रभावी होगा जबकि करकरे ने सीएफओ के पद से 15 फरवरी को खुद को अलग किया। बताया गया कि बोर्ड मेंबर कृष्ण संगमेश्वरन ने भी इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी की वेबसाइट अब नहीं खुल रही है और इस पर लिखा गया है कि ‘इस समय वेबसाइट का मेंटिनेंस चल रहा है।’ गीतांजलि जेम्स ने रेग्युलेटर को बताया कि सीएफओ ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। कंपनी ने करकरे के इस्तीफे की एक कॉपी बीएसई को सौंपी है। इस बीच गीतांजलि जेम्स के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times