गांधी परिवार से रहे Big B के पिता के संबंध, \’मधुशाला\’ से बटोरीं सुर्खियां

एंटरटेनमेंट डेस्क. 27 नवंबर को हिंदी भाषा के मशहूर कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन की जयंती है। उनका जन्म 1907 को इलाहाबाद के नजदीक प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव पट्टी में हुआ। घर में प्यार से उन्हें ‘बच्चन’ कह कर पुकारा जाता था। बच्चन की शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई। जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे इलाहाबाद और फिर कैम्ब्रिज गए, जहां से उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर के मशहूर कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर रिसर्च की।   1926 में हरिवंश राय की शादी श्यामा से हुई। टीबी की लंबी बीमारी के बाद 1936 में श्यामा का निधन हो गया। 1941 में बच्चन ने तेजी सूरी से शादी की। ये दो घटनाएं बच्चन के जिंदगी में बेहद खास थी जिनका जिक्र उनकी कविताओं में भी रहा। मशहूर फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन और बिजनेसमैन अजिताभ बच्चन उनके बेटे हैं।   गांधी परिवार से रहे करीबी संबंध बच्चन परिवार के गांधी परिवार से करीबी संबंध रहे हैं। हरिवंश जी की पत्नी तेजी और इंदिरा गाँधी की दोस्ती तब से थी जब इंदिरा गाँधी की शादी भी नहीं हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों के बच्चों के बीच गहरी दोस्ती बनी…

bhaskar