गांधी जयंती पर परोसी गई शराब, DDCA को नोटिस

नई दिल्ली

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली पुलिस को एक लेटर भेजकर डीडीसीए की तरफ से ड्राई डे पर शराब परोसने के मामले में ऐक्शन लेने के लिए कहा है। 23 जून मंगलवार को कीर्ति आजाद की तरफ से भेजे गए पत्र में आईपी एस्टेट थाने को भी लेटर भेजा है।

दरअसल, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम परिसर में डीडीसीए जो बार चलाता है, उसमें 2 अक्टूबर 2013 को शराब परोसी गई थी, जबकि उस दिन (महात्मा गांधी का जन्मदिन) पूरे देश में ड्राइ डे होता है और इस दिन शराब की खरीद-फरोख्त और परोसना अपराध की श्रेणी में है।

आजाद ने शिकायत में लिखा है कि डीडीसीए के एक सदस्य एन.सी. बख्शी की शिकायत पर दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर आई. डी. वर्मा ने 2 अक्टूबर को बार का निरीक्षण किया था और पाया कि बार के स्टोर से उस दिन शराब की तीन बोतलें निकाली गई थीं। एक्साइज ने डीडीसीए को नोटिस भेजा। 21 मई को भेजे गए शो कॉज नोटिस में जवाब देने को कहा है। 2 जुलाई तक डीडीसीए को जवाब देना है। इसी मंगलवार को कीर्ति आजाद ने लेटर में लिखा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times