गर्मियों में शेविंग करते समय हमेशा ध्यान रखें ये 12 बातें

यूटिलिटी डेस्क। गर्मी में यदि आप स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो शेविंग के दौरान कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भावेश स्वर्णकार कहते हैं कि गर्मी में कभी भी फेस को ज्यादा स्क्रब न करें। शेविंग करते वक्त रेजर को उलटा भूलकर भी न घुमाएं। इससे चेहरे पर दाने आ सकते हैं। इतना ही नहीं, शेविंग के बाद फेस पर बर्फ लगाना चाहिए। DainikBhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि गर्मियों के दौरान शेविंग के दौरान कौन-सी टिप्स आप आजमाएंगे तो आपकी स्किन अच्छी रहेगी और शेविंग भी आसानी से हो जाएगी।    आगे की स्लाइड्स में जानें गर्मियों में शेविंग करने के टिप्स…

bhaskar