क्या आपके पास भी है ATM, हर यूजर्स को पता होना चाहिए ये TIPS
|यूटिलिटी डेस्क। ATM हमेशा क्रिमिनल्स के लिए बड़ा टारगेट होता है। नीरज बिजलानी, सीईओ, टॉप्सग्रुप इंडिया के अनुसार, कार्ड यूजर्स को अपने लेवल पर कई सावधानियां रखने की जरूरत है। खासतौर से जब से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिए गए हैं, तब से यूजर्स को और भी अलर्ट हो जाना चाहिए, ताकि आपके अकाउंट में जमा पैसों के साथ फ्रॉड न हो पाए। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि एटीएम होल्डर्स को कार्ड यूज करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं। लगातार एटीएम पिन करते रहे चेंज। पढ़ें, ऐसे ही TIPS अगली स्लाइड में…