कोहली बेहतरीन और बड़े दिल वाला खिलाड़ी: डि विलियर्स

लंदन
साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डि विलियर्स ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक अच्छा और बड़े दिल वाला इनसान करार दिया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रोफी में रविवार को होने वाले महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर डि विलियर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरी कोहली बारे में राय बहुत सरल है। वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। हम पिछले कुछ वर्षों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ में खेलते रहे हैं। मैदान के बाद मैं उनका और अधिक सम्मान करता हूं। वह एक अच्छे और बड़े दिल वाले इनसान हैं। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं वह मुझे पसंद है।’

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत प्रतिस्पर्धी हैं। वह हमेशा टॉप पर रहना चाहते हैं। मैं भी अपनी क्रिकेट के साथ ऐसा रवैया अपनाता हूं। मैं टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं। वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी हैं। जब वह लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उनकी रणनीति कोहली को पारी के शुरू में ही आउट करना है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारी रणनीति किसी भी अन्य विश्वस्तरीय बल्लेबाज की तरह उन्हें भी उनकी पारी के शुरू में ही आउट करना होगा। अगर आप उसे जल्दी आउट नहीं कर पाए तो वह नुकसान पहुंचा सकते हैं। वह आपको वास्तव में नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते हैं और आपसे मैच छीन सकते हैं।’

डि विलियर्स ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि रविवार को अश्विन खेलेंगे क्योंकि उनकी लाइनअप में तीन बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘यह असल में परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मुझे कल अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है और हम इसके लिए तैयार हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times