‘कैब प्रमुख गांगुली अब भी आईएसएल का हिस्सा’
| पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली के बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का अध्यक्ष बनने मतलब यह नहीं है कि एटलेटिको डि कोलकाता का यह सह मालिक तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग के दौरान नजर नहीं आएगा। एटीके के एक अन्य सह मालिक राजीव गोयंका ने इन सुझावों को खारिज किया कि यह दिग्गज क्रिकेटर दूसरे सत्र की तैयारी के दौरान नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि गांगुली अब भी गत चैम्पियन टीम के थिंक टैंक का हिस्सा हैं। गोयंका ने दूसरे सत्र से पूर्व पहली बार टीम की पहली आधिकारिक मीडिया बातचीत के दौरान कहा, ”किस कारण से आप यह कह रहे हैं कि उनकी भूमिका पिछले साल की तुलना में कम होगी। बेशक वह अब भी एटीके का हिस्सा है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली को कल कैब का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और इस तरह की अटकलें हैं कि यह पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फुटबॉल फ्रेंचाइजी को समय दे पाएगा या नहीं। गोयंका ने कहा, ‘सत्र पूर्व के पहले तीन महीने देखकर कोई अंदाजा मत लगाइए। सौरव ने अहम भूमिका निभाई, वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा और अगले सत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ अभ्यास मैदान के मुद्दे पर अनिश्चितता खत्म करते हुए गोयंका ने कहा कि उनकी टीम मोहन बागान मैदान का इस्तेमाल करेगी जिसके बाद तीन अक्टूबर को आईएसएल के पहले मुकाबले के लिए चेन्नै रवाना होगी। टीम का घरेलू स्थल विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन आठ अक्टूब से उपलब्ध रहेगा। एटीके की पोशाक और अन्य सामान इस बार तीन अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जबकि टिकटों की कीमतें 100, 200, 250, 1250 और वीआईपी बाक्स के लिए 5000 रुपये होंगी। घरेलू मैचों के टिकट आठ अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।