केजरी सरकार का एक साल जनता के साथ छलावा : कांग्रेस

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली एक साल में कोई नया अस्पताल नहीं, कोई नया स्कूल नहीं, कोई नया फ्लाईओवर नहीं, कोई नया प्रोजेक्ट नहीं। फिर भी यह सरकार अपने शासन को बेमिसाल बता रही है। यह दिल्ली की जनता के साथ छलावा नहीं है तो क्या है? ये आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के एक साल पूरे होने पर लगाए हैं। दिल्ली सरकार के एक साल पूरे होने पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने छलावा दिवस मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजघाट से लेकर आईटीओ तक कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकन ने कहा कि इतनी भारी संख्या में जनता का आना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जहां एक तरफ लोगों का विश्वास अभी भी कांग्र्रेस में बना हुआ है, वहीं आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है। जो पार्टी करप्शन के खिलाफ लड़ने के लिए आई थी, आज उस सरकार के आधे मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और वे जेल भी जा चुके हैं। इतिहास में कोई ऐसी सरकार नहीं होगी, जिसके एक साल पूरे होने तक ऐसे हालात हैं। सरकार एक कमजोर लोकपाल लेकर आई है, जिसे बनाने का पावर भी सरकार के पास है। यह छलावा नहीं तो और क्या है? यह न केवल जनता के साथ धोखा है, बल्कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी विश्वासघात है। इस मौके पर अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि लगातार आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज भारी संख्या में लोगों ने मौजूद होकर यह बता दिया है कि जनता एक बार फिर से कांग्रेस के साथ खड़ी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक साल में एक भी स्कूल नहीं खोल पाई है और अब 45 स्कूल खोलने का दावा कर रही है जबकि सचाई यह है कि इनकी मंजूरी कांग्रेस सरकार के दौरान ही दी गई थी। सरकार अस्पतालों से वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कह रही है, लेकिन इस सरकार को पता ही नहीं है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वीआईपी सुविधा है ही नहीं, केवल जीबी पंत अस्तपाल में है, वह भी इसलिए क्योंकि हार्ट के मरीजों को आम मरीजों के साथ नहीं रखा जा सकता। छलावा दिवस के आयोजन के दौरान कांग्रेस नेता पीसी चाको, हारुन युसुफ, रमेश कुमार, महाबल मिश्रा, किरण वालिया, राजकुमार, नसीब सिंह, योगानंद शास्त्री समेत प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi