केजरीवाल के खिलाफ 4 शहरों में शिकायत

पीटीआई, हैदराबाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार शहरों में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने जेएनयू विवाद से जुड़ा एक कार्टून ट्वीट किया था, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ये शिकायतें दिल्ली, फरीदाबाद, वाराणसी और हैदराबाद में दर्ज कराई गई हैं। दिल्ली में बीजेपी की ओर से पुलिस की साइबर सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया का ऐसा दुरुपयोग कानूनी रूप से गलत है। फरीदाबाद के सेक्टर-12 जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट्स ने सेंट्रल थाने में शिकायत दी है। सेंट्रल थाना पुलिस का कहना है कि इस मसले पर सलाह के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बनारस में एक अधिवक्ता ने एसीजेएम-6 की कोर्ट में मुकदमा रजिस्टर्ड कराते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। हैदराबाद के एक वकील ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के. करुणा सागर ने सरुर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कार्टून एक अंग्रेजी अखबार ने प्रकाशित की थी, जिसे उन्होंने ट्वीट किया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का कहना है कि इस कार्टून से उनकी और देश के करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। लीगल ओपिनियन ली जा रही है। इसके बाद कोई कदम उठाया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi