केंद्र की FM Radio चैनलों को हिदायत, नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर लगाएं रोक
|देश के एफएम रेडियो चैनलों को अब नशे को बढ़ावा देने वाले गाने या अन्य सामग्री चलाने से पहले सौ बार सोचना होगा। केंद्र सरकार ने रेडियो चैनलों को ऐसे गाने चलाने से आगाह किया है जो शराब ड्रग्स गन कल्चर समेत आसामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।