केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के रिकवरी रेट और मृत्युदर पर जताई चिंता
|हर्षवर्धन के अनुसार पूरे देश में कोरोना का औसत रिकवरी रेट 92 फीसद से अधिक पहुंच गया है लेकिन दिल्ली में रिकवरी रेट 89 फीसद ही है। इसी तरह कोरोना का राष्ट्रीय औसत मृत्युदर 1.49 फीसद है वहीं यह दिल्ली में 1.71 फीसद है।