कृषि आय पर कर लगाने का सवाल ही नहीं : पनगढि़या

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे समय में जब सरकार किसानोें की आय दोगुना करने के लिए उत्साहित है, कृषि आय पर कर लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

उद्योग संगठन सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से पनगढि़या ने कहा कि देश का 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र कृषि से जुड़ा हुआ है और हम किसानौं की आय दोगुना करने की बात कर रहे हैं। तो हम कैसे किसानों की आय पर कर लगाने की बात कर सकते हैं?

उन्होंने यह बात नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय द्वारा कृषि आय पर कर लगाने के एक विवादित बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही।

कार्यक्रम के दौरान पनगढि़या ने भारतीय उद्योग जगत से कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को ठीक ढंग से नहीं निभा रहा है क्योंकि वह नौकरियों का सृजन नहीं कर रहा है।

उन्होेंने सवाल किया, रोजगार सृजन के लिए उद्योग जगत ने क्या किया है? सरकार नीतियां बनाती हैं। मैंने किसी भी उद्योगपति को परिधान बनाने का कारखाना शुरू करते नहीं देखा।

उन्हौंने कहा कि यदि उद्योग जगत किसी तरह की समस्या का सामना कर रहा है तो उसे नीतिगत व्यवधान दूर करने के लिए सरकार से संपर्क करना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business